अगले 3 दिनों तक इन 10 जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, होगी ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के अलावा कई राज्यों में बारिश के बाद मौसम ने करवट ले ली है। देश के कई राज्यों में हुई बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है। दिल्ली के आसपास के इलाकों में दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में 23 मार्च से बारिश और ओलावृष्टि का एक नया दौर जारी हो सकता है जिससे कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश के आसार है।

देश की राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग ने 24 मार्च को एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 2-3 दिन कुछ राज्यों में बारिश हो सकती है और मौसम ठंडा बना रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यय और पूर्वी भारत से लगे हुए हिस्सों में 24 और 25 मार्च को बारिश देखने को मिल सकती है।

Also Read – School Holiday: छात्रों के लिए खुशखबरी, अवकाश की घोषणा का आदेश हुआ जारी, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है और अगले 2-3 दिन तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। बारिश के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में मार्च के महीन में ठंड का अहसास हो रहा है। IMD के अनुसार 23 मार्च तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तूफान के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है।