पीएम मोदी ने मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया लोकार्पण, होेंगे 2600 बेड

rohit_kanude
Published on:
PM modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब-हरियाणा दौरे के दौरान एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल का लोकार्पण किया। मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 6 हजार करोड़ की अनुमानित लागत से 133 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है। इसमें टोटल 2600 बेड हैं। अमृता अस्पताल का निर्माण माता अमृताआनंदमयी मठ द्वारा कराया गया है। अस्पताल में ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, गैस्ट्रो-साइंसेस, रीनल साइंस, न्यूरोसाइंसेस, हड्डी रोग और स्ट्रोक, ट्रांसप्लांट और मां व बच्चे जैसे डिपॉर्टमेंट तैयार किए गए है।

पीएम नरेन्द्र मोदी ने फरीदाबाद में कहा कुछ दिन पहले ही देश ने एक नयी ऊर्जा के साथ आजादी के अमृतकाल में प्रवेश किया है। हमारे इस अमृतकाल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं, देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुये हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है. हमने हमारी मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है।

Also Read : सोनाली फोगाट की मौत की साजिश, परिवार मांग कर रहा है सीबीआई जांच

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा यह 2600 बेड वाला अस्पताल है। इसमें 500 बेड आईसीयू में होंगे. मुझे लगता है कि यह भारत का सबसे बड़ा अस्पताल है। पहले हरियाणा में केवल सात मेडिकल कॉलेज थे लेकिन अब 13 मेडिकल कॉलेज हैं. इसके बाद प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज होगा।

इस उद्घाटन समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, अम्मा के नाम से प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।