यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान हुए हादसे में जांन गवांने वाले लोगों के प्रति पीएम मोदी ने दुख जताया। लोकसभा में अपने भाषण में कहा कि यह हादसा दुखद है। लोगों के स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। साथ ही कहा कि केंद्र सरकार राज्य के संपर्क में है। इससे पहले सीएम योगी हादसे पर दुख जताया है। कल सुबह घटना स्थल पर जाने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि हाथरस के रतिभानपुर में भोले बाबा के एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत की खबर है। वहीं भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की सूचना भी मिल रही है. बता दे कि सूत्रों के अनुसार अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक करीब 60 लोगों की जान भगदड़ में जा चुकी है. सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिए गए है.