देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने आज 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अपनी मां की बीमारी की खबर सुनते ही पीएम मोदी भी मां से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन उन्हें भी क्या पता था कि यह मुलाकात उनकी अंतिम होने वाली है।
बता दें कि हीराबा के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही देश के सभी बड़े राजनेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इतना ही नहीं उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई। पीएम नरेंद्र मोदी और उनके भाइयों ने मिलकर मां हीराबा को अंतिम विदाई दी। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।
Also Read : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में हुआ निधन, आज सुबह ली अंतिम सांस
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘माँ’ के अंतिम संस्कार में कांधा देते हुए! 🙏 pic.twitter.com/NmK5PmjAXB
— Shoaib INDIA 🇮🇳 (@ShoaibIND) December 30, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी मां को कंधे पर ले जाते हुए पीएम मोदी काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए जानकारी के लिए बता दें कि हीराबा ने अपने बेटे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर समय सपोर्ट किया। पीएम मोदी भी अपनी मां को एक जीता जागता युग मानते थे। उन्होंने खुद अपने ट्विटर के माध्यम से अपने मां के निधन की खबर दी थी।