नम आंखों से दी PM मोदी ने मां हीराबा को अंतिम विदाई, देखें इमोशनल वीडियो

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: December 30, 2022

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने आज 100 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अपनी मां की बीमारी की खबर सुनते ही पीएम मोदी भी मां से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। लेकिन उन्हें भी क्या पता था कि यह मुलाकात उनकी अंतिम होने वाली है।

बता दें कि हीराबा के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही देश के सभी बड़े राजनेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। इतना ही नहीं उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई। पीएम नरेंद्र मोदी और उनके भाइयों ने मिलकर मां हीराबा को अंतिम विदाई दी। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है।

Also Read : पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 100 साल की उम्र में हुआ निधन, आज सुबह ली अंतिम सांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी मां को कंधे पर ले जाते हुए पीएम मोदी काफी ज्यादा इमोशनल नजर आए जानकारी के लिए बता दें कि हीराबा ने अपने बेटे और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हर समय सपोर्ट किया। पीएम मोदी भी अपनी मां को एक जीता जागता युग मानते थे। उन्होंने खुद अपने ट्विटर के माध्यम से अपने मां के निधन की खबर दी थी।