PM Kisan Yojna: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, आज जारी होगी 16वीं किस्त, ऐसे करें चेक स्टेटस

Share on:

PM Kisan Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई है जिसमें एक पीएम किसान योजना भी है। आपको बता दें इस योजना से किसानों के आर्थिक सहायता मिल रही है। इसके अलावा मोदी सरकार आर्थिक विकास के लिए भी कई योजनाएं संचालित कर रही है। इस योजना के द्वारा खेती का लाभ दिया जा सके। जानकारी के अनुसार आपको बता दें मोदी सरकार ने साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों के अकाउंट में सीधे सम्मान निधि ट्रांसफर की जाती है। आज प्रधानमंत्री मोदी किसानों के खाते में इस योजना की 16वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे।

सालाना मिलती है 6000 की राशि

इस योजना में किसानों को 2000 रुपए की राशि दी जाती है। इस योजना में किसानों को सालाना 6000 रुपए की सम्मान निधि दी जाती है। ये सम्मान निधि CBDT के जरिए किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर की जाती है। आपको बता दें केंद्र सरकार एक साल में दो-दो हजार रुपए की तीन किस्त के रूप में 6000 खाते में ट्रांसफर करती है।

बताया जा रहा है वर्तमान में करीब करोड़ों किसानों को इस स्कीम के द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। इनमें वो किसान भी शामिल है जिनको इस योजना का लाभ नहीं मिल पाता है, जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत ई-केवाईसी (EKyc) और जमीन सत्यापन नहीं कराया है। ऐसे में अगर आपने भी E-KYC कराया है तो आज जारी होने वाली किसान सम्मान निधि आपके खाते में जरूर जमा होगी। इससे पहले आप एक बार स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें स्टेटस

क़िस्त की जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री किसान योजना की अधिकारिक साईट (https://pmkisan.gov.in/) पर जाना होगा। इसके बाद आपको Farmers Corner पर क्लिक करने के बाद आपको ई-केवाईसी पर जाना होगा। इसके बाद आपको एक OTP based e-KYC पर जाकर अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको यहां स्क्रीन पर ई-केवाईसी का स्टेट्स दिखाई देने लगेगा।