PM ने रोहित से पूछा ‘मिटटी का स्वाद’, विराट कोहली से भी जानी ये खास बात

Shivani Rathore
Published on:

टी 20 वर्ल्ड कप का खिताब 17 साल बाद टीम इंडिया ने अपने नाम किया है। टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियंस बनने के बाद अब अपने देश वापस लौट आई है। टीम इंडिया की फ्लाइट आज सुबह ही दिल्ली पहुंची जहाँ खिलाडियों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने फोटो क्लिक कराया। इस दौरान खिलाड़ियों से भी प्रधानमंत्री मोदी ने बात की और उनसे कुछ सवाल भी किए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने कप्तान रोहित शर्मा से पिच की मिट्टी का स्वाद पूछा। आपको बता दें की बारबाडोस में जीत के बाद उन्होंने मिट्टी का टुकड़ा अपने मुंह में डाला था। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने विराट कोहली से पूछा की ऐसे बड़े मैचों से पहले वो क्या सोचते हैं।