शिप्रा नदी किनारे पौधारोपण किया जाए, कलेक्टर ने TL में दिए निर्देश

Share on:

उज्जैन 27 सितम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इम्पीरियल होटल से लगे हुए इन्दौर रोड की ओर शिप्रा नदी कि किनारे वाली जमीन पर पौधारोपण किया जाये। बैठक में वर्षा ऋतु के दौरान जिन वार्डों में जल-भराव की स्थिति हो रही है, उसकी जानकारी ली गई।

ALSO READ: Indore News : उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने हेतु 29 सितम्बर को एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का आयोजन

खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावटखोरों की विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान ईई पीएचई के बिना बताये टीएल में अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन काटने और एससीएन जारी करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि टीएल में मौजूद रहने वाले सभी विभागों के अधिकारी टीएल बैठक के दिन अवकाश पर रहने की सूचना पूर्व में अनिवार्यत: दें। जल जीवन मिशन के तहत बड़नगर और खाचरौद विकास खण्ड के दो गांव में चौपाल लगाये जाने के निर्देश दिये गये। सीईओ जिला पंचायत ने बैठक में जानकारी दी कि आगामी 4, 5 और 6 अक्टूबर को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि रोजगार मेले में ऐसी कंपनियों को बुलाया जाये, जिनके द्वारा अधिक से अधिक प्लेसमेंट किये जायें। इनकी सतत मॉनीटरिंग की जाये।

प्रशासन द्वारा अधिग्रहित की गई शासकीय भूमि को चिन्हित कर वहां छात्रावास एवं स्कूल बनाये जाने की प्रक्रिया की कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई। भूमि का चिन्हांकन कर शीघ्र-अतिशीघ्र भवन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि कुछ चिटफंड कंपनियों की शिकायतें प्राप्त हुई है। उनकी सम्पत्तियां जप्त करने की कार्यवाही की जाये। महाकालेश्वर मन्दिर में नियमित रूप से दर्शन करने के लिये आने वाले श्रद्धालुओं के लिये रजिस्टर मेंटेन किया जाये। हर 15 दिन में इसका रिव्यू किया जाये। आगामी 5 अक्टूबर तक समाधान ऑनलाइन के सभी लम्बित प्रकरणों का शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किया जाये। टीएल के पश्चात कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।