इंदौर जिले में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके तहत इंदौर से 19 फरवरी को काशी (वाराणसी) के लिए तीर्थ दर्शन यात्रा रवाना होगी। यह यात्रा 60 वर्ष या इससे अधिक के उम्र के बुजुर्गों को निशुल्क कराई जाएगी। इस यात्रा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी है।
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस यात्रा में इंदौर जिले के 398 यात्री काशी (वाराणसी) के लिए रवाना होंगे। यह यात्रा 19 फरवरी को रवाना होकर 22 फरवरी को वापस इंदौर आएगी। यात्रा डॉ. अंबेडकर नगर महू से प्रारंभ होकर इंदौर, सीहोर होते हुए काशी (वाराणसी) जाएगी।
![इंदौर से 19 फरवरी को जाएंगे काशी दर्शन के लिए तीर्थ यात्री](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/02/2f.jpg)
Also Read : UIDAI ने Aadhaar Card के लिए जारी किया नया आदेश, जान लें ये जरूरी बातें
![इंदौर से 19 फरवरी को जाएंगे काशी दर्शन के लिए तीर्थ यात्री](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
इच्छुक नागरिक जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है, वे अपने आवेदन नगर निगम के झोनल कार्यालयों, संबंधित नगरीय निकाय या जनपद पंचायत कार्यालयों में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 फरवरी है। उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत जाने वाले तीर्थ यात्रियों का भोजन, आवास, यात्रा आदि का खर्च राज्य शासन द्वारा वहन किया जाता है।