Pickup Par Stunt Ka Video : वाह भाई! लगता है यमराज का दोस्त हैं ये युवक, तेज रफ्तार पिकअप पर बैठा दिखा युवक, वीडियो वायरल

Shivani Rathore
Published on:
Pickup Par Stunt Ka Video : वाह भाई! लगता है यमराज का दोस्त हैं ये युवक, तेज रफ्तार पिकअप पर बैठा दिखा युवक, वीडियो वायरल

Pickup Par Stunt Ka Video : इंटरनेट पर स्टंटबाज की कमी नहीं है। स्टंट करने के बाद कई लोग अपने वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं, जबकि कई लोग तो रील और वीडियो बनाने के लिए ही स्टंट करते हैं। कई बार यह स्टंट उनकी जान पर बन आते हैं, लेकिन इस बार का जो स्टंट वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद लोग तो यहां तक बोल उठे कि “लगता है यह यमराज का दोस्त है”। हाल में एक ऐसे ही शख्स का स्टंट करते वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक तेज रफ्तार में चल रही पिकअप के बोनट पर बैठा हुआ दिख रहा है। जैसे ही युवक अपने सामने कैमरे को देखता है, वैसे ही वह बोनट से उछलकर चलती पिकअप में बैठ जाता है।

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में इतनी फीसदी से होगी वृद्धि, सैलरी में भी होगा इजाफा

चलती गाड़ी के बोनट पर बैठ गया युवक

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पिकअप तेज रफ्तार से दौड़ रही है। इसी दौरान पिकअप के पीछे चल रही बाइक पर बैठा एक शख्स वीडियो को अपने कमरे में कैद कर रहा है।जैसे ही बाइक सवार पिकअप के करीब आता है, तो वह देखता है कि एक युवक तेज रफ्तार पिकअप की बोनट पर बैठा हुआ है। बाइक सवार का कैमरा देखते ही पिकअप के बोनट पर बैठा हुआ यह शख्स तुरंत पिकअप के अंदर घुस जाता है। शायद उसे ऐसा लगा कि यह लोग पुलिस वाले हैं।

इंदौर कलेक्टर के निर्देशन में अपील समिति का चुनाव संपन्न, भारत सिंह रघुवंशी का नाम आया सामने

यहां देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Flirting Lines | Satyam Chaturvedi (@flirting.lines)

King Kobra Video: युवक की शर्ट में घुसा 6 फीट लंबा कोबरा, Video देख थर-थर कांपने लगे लोग

लोग खूब ले रहे मजे

वायरल हो रहे इस वीडियो में बंदे का यह स्टंट देख लोगों की आंखें चौंधिया गईं। लोग वीडियो पर कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोग वीडियो पर कमेंट कर बंदे के मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – अंदर बहुत गर्मी लग रही होगी इसलिए हवा खाने बाहर पिकअप के बोनट पर बैठ गया था। दूसरे ने लिखा – शायद वीडियो पुलिस वाला बना रहा था। तीसरे ने लिखा – मैं मौत से नहीं डरता, मौत मुझसे डरती है।

‘कोई बहाना नहीं, मै स्वीकार करता हूं…;’MCD एडिशनल कमिश्नर ने कही ऐसी बात, गुस्साए छात्र हुए शांत