PFI Digital Ban : पीएफआई पर अब सोशल मिडिया बैन, Twitter, Facebook ने किया Unfriende, इंस्टा ने किया टाटा

विवादित संगठन पीएफआई (PFI) पर केंद्र सरकार का शिकंजा अब चारो ओर से कसता जा रहा है। संगठन पर 5 साल की प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही के बाद अब डिजिटली बैन की शुरुआत भी हो चुकी है। जानकारी के अनुसार ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और यूट्यूब (You tube) ने PFI को भारत में बैन कर दिया है और इसके साथ ही इस विवादित संगठन के सभी प्रमुख नेताओं के एकाउंट को भारत मे बंद कर दिया है।

PFI Digital Ban : पीएफआई पर अब सोशल मिडिया बैन, Twitter, Facebook ने किया Unfriende, इंस्टा ने किया टाटा

Also Read-MP Weather & IMD Update : प्रदेश सहित देशभर से मानसून की विदाई, मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश की आशंका जताई

ट्विटर ने ये अकाउंट किए गए बंद

जानकारी के अनुसार पीएफआई पर केंद्र सरकार के प्रतिबंध के बाद अब इस संगठन का डिजिटली बहिष्कार भी शुरू हो चूका है।

PFI का आधिकारिक ट्विटर एकाउंट – @pfiofficial
PFI के महासचिव अनीस अहमद का एकाउंट -@anispfi
PFI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ एम ए सलाम का एकाउंट-@oma_salam
PFI के वाइस प्रेसिडेंट ईएमए अब्दुल रहिमान का ट्विटर एकाउंट -@EMAbdulRahiman1
PFI की छात्र विंग सीएफआई (CFI) के प्रेसिडेंट साजिद बिन का ट्विटर एकाउंट – @SajidbinSaye .  इसके साथ ही पीएफआई (PFI) से और भी कई ट्विटर एकाउंट भारत में पूरी तरह से बंद किए गए हैं।

PFI Digital Ban : पीएफआई पर अब सोशल मिडिया बैन, Twitter, Facebook ने किया Unfriende, इंस्टा ने किया टाटा

Also Read-Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

हो रहा था राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में इस्तमाल

उल्लेखनीय है कि इस विवादित संगठन के द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा था। मुस्लिम समुदाय के कम उम्र के लड़कों को मजहबी कट्टरवाद और हिंसात्मक गतिवधियों की ट्रैनिग भी सोशल मीडिया के द्वारा दी जा रही थी, इसके साथ ही संगठन के विस्तार में भी इस माध्यम का उपयोग किया जा रहा था। अब इस डिजिटली प्रतिबंध के बाद इन मामलों पर लगाम लगाने की केंद्र सरकार की तैयारी है।