यह बात सभी जानते है कि EPFO की ओर से फंड्स (Funds) में सैलरीड लोगों की सैलरी से पीएफ (PF) जमा करता है. वहीं, सेविंग को लेकर इस योजना में पीपीएफ अकाउंट भी खोले जाते है. बता दें कि EPFO ने पॉविडेंट फंड का इंटरेस्ट रेट 8.5 फीसदी रखा है. वहीं, ग्राहकों को PPF पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
यदि आपने अपने PF अकाउंट का KYC किया है तो आपको हर महीने पीएफ के डिडक्ट होने की और बैलेंस की जानकारी आपको समय पर मिल जाती है. लेकिन किसी कारण आपको मैसेज या अपडेट नहीं मिलता है तो आप खुद भी कई तरीकों से अपना PF अकाउंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़े – शॉर्ट ड्रेस में Monalisa का कातिलाना लुक, फैंस हुए इम्प्रेस
वेबसाइट के जरिए जाने अपडेट –
-आपको EPFO की आधिकारिक वेबसाइट eptindia.govun पर लॉग इन करना होगा,
-वेबसाइट के ऊपर दाहिने हिस्से में आपको ई-पासवका का लिंक मिलेगा, उसपर क्लिक करें,
– वेबसाइट आपको ईपीएफ पासबुक पेज- passboolcepfindia.gov.in ले जाएगी,
-यहां आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा ईपीएफ पर आपका यूजरनेम आपका UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है आपका यूएएन आपकी सैलरी स्लिपर्म भी लिखा मिल जाएगा
-लॉग इन करने के बाद आपको आपको मौजूदा मेचर आईडी सेलेक्ट करनी होगा अगर आपके पास कई मैटर आईडी हो सकती है।
-मौजूदा मंजर आईडी सेट करके आप यहां अपना ईपीएफ बैलेंस होगा।
यह भी पढ़े – Pension: पेंशन में आपको मिल सकता है बड़ा लाभ, होगा 60 हजार रुपए तक का फायदा
मिस्ड कॉल के जरिए जाने स्टेटस –
आप 011-22901406 नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक मिस्ड कॉल देकर भी अपना बैलेंस जान सकते हैं. अगर आपका UAN आपके बैंक अकाउंट नंबर, आधार, और पैन नंबर में से किसी से भी जुड़ा हुआ है तो आपको आपके पीएफ बैलेंस के साथ आखिरी कॉन्टिब्यूशन की जानकारी भी मिल जाएगी आपका मोबाइल नंबर यूनिफाइड पोर्टल पर UAN के साथ एक्टिवेटेड होना चाहिए।
SMS के जरिए जाने अपडेट –
आपको 7798299899 इस नंबर पर एक मैसेज करना होगा, जिसके बाद आपको EPFOHOGAN यानी पहले EPFOHO और फिर UAN डालना होगा।