Weekly Numerology 10 September 2023: न्यूमरोलॉजी, अर्थात अंक ज्योतिष का संबंध मूलांकों से होता है। वे मूलांक जिनकी गणना हमारे जन्म दिनांक से प्राप्त संख्या से होती हैं। वहीं अंक ज्योतिष जैसा की नाम से ही साफ स्पष्ट हो रहा हैं.. कि यहां अंकों अर्थात नंबर या फिर संख्या के विषय में बात हो रही हैं। आज धरती पर जन्मा हर शख्स एक डेट अपने साथ जरूर लेकर आया हैं। जिसे उसकी जन्म दिनांक या फिर बर्थ डेट से संबोधित कर सकते हैं। मूलांक भी इन संख्याओं का आंकलन करना या फिर जातकों की जन्म तारीख से उनके भविष्य के विषय में ज्यादा से ज्यादा और विस्तार से जानने को अंक ज्योतिष या अंक शास्त्र भी कहते हैं।
यहां हम उन मूलांको की बात करेंगे जिन्हें इस पूरे महीने मिलेगा महालाभ। जिसके परिणामस्वरूप इन जातकों के जीवन में फिर से खुशियों को लहर दौड़ेगी और उदासी एवं नकरात्मकता इनका पीछा छोड़ देगी ।
जातकों के जन्म दिनांक का संक्षिप्त विवरण होता हैं , जो काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। अंकों अर्थात मूलांकों से प्राप्त भविष्य या भविष्यफल का अथवा अंक ज्योतिष हिंदू शास्त्रों में जातकों की जन्म दिनांक से उनके जीवन में घटने वाली घटना का अध्ययन किया जाता हैं। जहां अंक गणना के मुताबिक, ग्रह-नक्षत्र के शुभ योग से सितम्बर माह का शुभ आगाज हुआ है। साथ ही इन मूलांक वालों के लिए फैमिली, फाइनेंशियल कंडीशन, करियर की दृष्टि से बहुत शुभ रहने वाला हैं। वहीं कुछ मूलांक वालों को हेल्थ और इनकम के मुद्दे में तंगी और कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं बर्थ डेट के आधार पर इन मूलांकों के लिए कैसा रहेगा सितम्बर का नया महीना।
मूलांक 3
मूलांक 3 वाले जातकों के लिए आज का दिन पैसों क या फिर फाइनेंशियल दृष्टिकोण से बेहतर रहने वाला है। आज का दिन आपके लिए कई सारे शुभ संदेश और अवसरों की भरमार लेकर हाजिर हुआ हैं। इन मूलांक वाले जातकों की सोची समझी कोई योजना अजा जरूर पूरी होगी। आपको केवल करना ये होगा महंगा व्यवस्थित ढंग से किसी भी कार्य को एक विस्तृत रूप देना होगा। जिससे आपके द्वारा किए गए कार्य पर बातचीत भो सकें। आज आप अहम में आके किसी को ये सोचकर नीचा न दिखा दें की आपके होने से ही सब काम हो रहे हैं। ऐसा करने से आप खुद का एवं अपनी पोस्ट का वर्चस्व भी खो सकते हैं।
मूलांक 6
मूलांक 6 वाले जातकों के लिए आज का दिन परिवार में अनंत प्रेम का संचार कराने वाला सिद्ध होगा।आज कार्यक्षेत्र में आपका मन नहीं लगेगा जिसके चलते आपको बॉस से तीखी बाते सुनने को मिल सकती हैं। आप पर किसी भी बात का या किसी भी चीज का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आज आपको आलस्य महंगा पड़ सकता हैं। आपके सहकर्मी आज आपकी बॉस से रेप्युटेशन ख़राब कराने की योजना में सफल हो सकते हैं। इसलिए आज हितकारी होगा यदि आप फूंक फूंक कर कदम रखें। साथ ही किसी के भी उकसाने पर आप किसी भी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया न दें। किसी को अपने राज न बताएं, और न ही किसी के जानने का प्रयास करें।
मूलांक 9
मूलांक 9 वाले जातकों के लिए अजा का दिन सर्व मंगलकारी रहेगा। इससे अभिप्राय हैं कि आज आपको हारो तरफ से सक्सेस मिलने वाली हैं। वहीं विदेशों में काम करने गए व्यक्तियों को अजा अपने परिवार से मुलाक़ात का अवसर मिल सकता हैं। जिसका लाभ वे उठाएंगे भी और अपनी फैमिली के साथ डिनर का प्लान भी बना सकते हैं। आपका आज का सारा दिन एन्जॉयमेंट में गुजरने वाला हैं। आप किसी भी तरह का कोई स्ट्रेस न लें। सब कुशल मंगल ही होगा। आपको करना ये हैं कि बेधड़क आप किसी भी चीज को दूसरे के सामने रख दें बिना हिचकिचाए जिससे आपकी बात में वजन बढ़ेगा।