पटना : लूट का विरोध करने पर भारतीय सेना के जवान की गोली मारकर हत्या

Pinal Patidar
Published on:

पटना। बिहार की राजधानी पटना में लूट का विरोध करने पर सेना के जवान की गोली मारकर हत्या करने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक जवान बबलू कुमार राघोपुर दियारा के रहने वाले थे। उनकी पोस्टिंग में गुवाहाटी में थी। कुछ दिन पहले ही छुट्टी लेकर बबलू कुमार अपने घर आए थे। मृतक के पिता अमरनाथ यादव ने बताया कि ‘बबलू की पोस्टिंग गुवाहाटी में थी। पिछले दिनों छुट्टी लेकर घर आया था क्योंकि बेटे का एडमिशन पटना में सेंट्रल स्कूल में करवाना था।’

लूट का विरोध करने पर आरोपियों ने मारी गोली

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया और आर्मी ऑफिस दानापुर में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाप्रभारी सिंह ने बताया कि बबलू के बाइक रोकते ही आरोपियों ने लूटपाट शुरू कर दी। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने बबलू के सिर में गोली मार दी। आरोपियों ने उसके भाई को भी गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया। उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद बबलू का भाई मौके पर पहुंचा तो देखा कि बबलू के सिर से काफी खून बह चुका था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

घटना की सूचना मिलने के बाद बबलू के गांव में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बबलू के शव को दानापुर में स्थित सेना के कार्यालय में रखवा दिया। गुरुवार सुबह सेना के अधिकारियों और जवानों ने उसे श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बताया कि श्रद्धांजलि के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपर्द कर दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया है।

Also Read: बीजेपी के सभी सवालों का जवाब देंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

एक ही दिन में दो वारदात से दहशत में लोग

पटना में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। सेना के जवान की हत्या से पहले दिन में पटना में एक लड़की को गोली मारी गई थी। पटना के सिपारा के नजदीक भोला पैलेस के पास बुधवार को कोचिंग से घर जा रही छात्रा को गोली मार दी थी