Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के मैदान में आज उतरेगी भारत की 3 बेटियां, रचेगी इतिहास

srashti
Published on:

Paris Olympics 2024: आज 28 जुलाई को पेरिस ओलिंपिक में भारत की 3 बेटियां मैदान में उतरेगी। भारत की महिला तीरंदाजी टीम 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में मेडल इवेंट में धमाल मचा सकती है. जिसमें सबकी नजरें भारत की 3 बेटियों दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता पर होंगी। इन तीनों बेटियों से गोल्ड जीतने की उम्मीद हैं।

शाम 5:45 बजे क्वार्टर फाइनल

पेरिस ओलंपिक में महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता भारतीय समयानुसार शाम 5:45 बजे शुरू होगी। पहला क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा. जीत के बाद भारतीय महिला टीम के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का मौका होगा. रैंकिंग राउंड में भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने चौथे नंबर पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की.

7:17 बजे के बाद सेमीफाइनल

दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता अगर क्वार्टर फाइनल जीत जाती हैं और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेती हैं तो पदक जीतने के एक कदम और करीब पहुंच जाएंगी। सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:17 बजे के बाद खेला जाएगा।

रात 8:18 बजे कांस्य पदक मैच

अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबला हार जाती है तो कांस्य पदक का मुकाबला देखने को मिलेगा. महिला तीरंदाजी का कांस्य पदक मैच भारतीय समयानुसार रात 8:18 बजे खेला जाएगा।

स्वर्ण पदक मैच रात 8:41 बजे

लेकिन अगर वे सेमीफाइनल जीतते हैं तो दीपिका कुमारी, भजन कौर और अंकिता को फाइनल का टिकट मिल सकता है। उनके पास यह स्वर्ण पदक जीतने का सपना साकार करने का मौका है. उन्हें फाइनल में पहुंचकर गोल्ड मेडल मैच खेलते हुए देखा जा सकता है. जिसे भारत रात 8:41 बजे देख सकेगा.

क्या 3 घंटे में आएगा गोल्ड मेडल?

5:45 बजे से 8:41 बजे के बीच भारत की तीन बेटियां भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका, भजन और अंकिता पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच सकती हैं।

पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक तालिका में अब तक 5 अलग-अलग देशों ने कुल 6 पदक जीते हैं। पहला पदक भी कजाकिस्तान ने जीता. कजाकिस्तान ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में पदक जीता। इस स्पर्धा में कजाकिस्तान ने जर्मनी को 17-5 के अंतर से हराकर कांस्य पदक जीता।