Mai Atal Hoon Film: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार पंकज त्रिपाठी इतनी ज्यादा लोकप्रिय है कि उनके किरदार को देखने के लिए लोग काफी ज्यादा बेताब नजर आते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक पंकज त्रिपाठी का काफी दमदार किरदार रहा है।
अपने अब तक के करियर में पंकज त्रिपाठी कई शानदार फिल्मों में दमदार अभी ने कर चुके हैं, जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन इन दोनों पंकज त्रिपाठी मैं अटल हूं फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, जिसकी रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। बता दें कि, 19 जनवरी 2024 को फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी।
इस बात की जानकारी खुद पंकज त्रिपाठी ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है पंकज त्रिपाठी ने रिलीज डेट का पोस्ट शेयर करते हुए काफी अट्रैक्टिव कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है सोने का दिल, मजबूत व्यक्तित्व, एक बेहतरीन कवि, न्यू इंडिया बनाने का विजन, अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित फिल्म मैं हूं अटल।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, फिल्म में पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले हैं जिसको देखने के लिए लोग काफी ज्यादा बेताब नजर आ रहे हैं। फिल्म की डेट के ऐलान के साथ ही फिल्म से जुड़े गई पोस्ट भी सामने आए हैं, जिसे काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। पंकज त्रिपाठी पहले से ही अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।