पाकिस्तान के जल्द 4 टुकड़े होंगे, बाबा रामदेव ने क्यों दिया ये बड़ा बयान

Share on:

इस गणतंत्र दिवस पर बाबा रामदेव ने कहा है, कि पाकिस्तान के जल्दी चार टुकड़े होंगे। रामदेव बाबा ने रिपब्लिक डे पर लोगों को संबोधित करते हुए कहां की दुनिया की राजनीति मैं बहुत कुछ चल रहा है। रूस और यूक्रेन का युद्ध भी अभी जारी है। तालिबानियों से भी अफगानिस्तान संभलने वाला कोई है नहीं और चीन और पाकिस्तान की तरफ से भी गलत हरकतें नजर आ रही हैं। पाकिस्तान के तीन हिस्से भारत में मिलने के साथ ही एक अखंड भारत का सपना पूरा होगा। दुनिया में धर्म के नाम पर सनातन धर्म पर लगातार हमला हो रहा है, धर्म के वेदों को भगवत गीता, वेद, रामायण जितने भी धर्म ग्रन्थ हे, उनको कलंकित करने की कोशिश की जा रही है। हम सनातन धर्म के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। सनातन के खिलाफ चल रहे प्रोपेगेंडा को हम बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। कभी सनातन धर्म पर तो कभी हमारे महापुरुषों पर तरह-तरह के लांछन लगाया जा रहा है। क्योंकि, हम सनातन धर्म पर उंगली उठती हुई, नहीं देख सकते, और जो ऐसा करता है वही राष्ट्र विरोधी है।

जब बाबा रामदेव ने पुणे के योग शिविर में कहा था। तब वहां पर उनके साथ मंच पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता भी मौजूद थी। उन्होंने कहा था, कि महिलाएं सलवार सूट और साड़ी में हीअच्छी लगती है। और मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती है। रामदेव बाबा का यह वीडियो वायरल हो गया है और इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है, कि रामदेव बाबा को देश की सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

 

Also Read – वित्त मंत्री ने बांटा हलवा, जानें आखिर बजट से पहले क्यों होती है ‘हलवा सेरेमनी

बाबा ने महिलाओं से कहा है, कि आप बहुत खुश नसीब हो जो साड़ी पहनने का मौका मिल गया है। उन्होंने कहा है कि आप साड़ी पहनकर ही अच्छी लगती हो। और सलवार सूट मैं भी अमृता जी की तरह अच्छी लगती हैं। इस जमाने में तो लोग लज्जा के लिए पहन लेते हैं, नहीं तो बच्चों को कौन कपड़े पहनाता है। जब हम आठ 10 साल के थे। तब तो हम ऐसे ही नंगे घूमते रहते थे। यह तो अब जाकर 5 साल के बच्चे के कपड़ों पर आई है। इस टिप्पणी पर स्वाति मालीवाल ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है उन्होंने कहा है, कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने बाबा रामदेव ने जो भी टिप्पणी की है, वह अमर्यादित और निंदनीय है। उन्होंने कहा है कि बाबा रामदेव को इस बयान को लेकर देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।