पागनीसपागा शासकीय हाई स्कूल को बनाया जाएगा सर्वसुविधायुक्त आदर्श स्कूल

Piru lal kumbhkaar
Updated on:

इंदौर। विधायक आकाश विजयवर्गीय व आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा पागनीसपागा स्थित शासकीय हाई स्कुल परिसर का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल, नगर शिल्पज्ञ श्री अशोक राठौर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि विधानसभा 3 में स्थित पागनीसपागा हाई स्कूल को इस विधानसभा के साथ ही शहर का आदर्श शासकीय स्कूल बनाये जाने के क्रम में आज निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियो को स्कूल की डिजाईन, स्मार्ट क्लास रूम, फर्नीचर, इंटीरियर, खेल मैदान के साथ ही प्रायवेट स्कूल की तरह सर्वसुविधायुक्त स्कूल बनाये जाने की योजना है। इसके साथ ही विधायक श्री विजयवर्गीय द्वारा पागनीसपागा शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल बनाये जाने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में निर्देश दिये गये।

आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि पागनीसपागा स्थित शासकीय हाई स्कूल में वर्तमान में 700 से अधिक बच्चे प्रायमरी स्कूल, मिडिल स्कुल व हाई स्कूल में अध्यनरत है, इस स्कूल परिसर की खुली भूमि तथा स्कूल के वर्तमान भवन को सर्वसुविधायुक्त आदर्श स्कूल बनाये जाने की योजना है। पागनीसपागा स्थित शासकीय हाई स्कूल में कक्षा का निर्माण, आडिटोरियम निर्माण, बाउण्डीवाॅल, गेट, कम्प्युटर रूम के साथ ही बालक व बालिका हेतु पृथक-पृथक शौचालय का निर्माण किया जावेगा। इस संबंध में आयुक्त सुश्री पाल द्वारा संबंधित अधिकारियो को आगामी 7 दिवस में डिजाईन तैयार कर डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये गये।