रामनवमी पर दीपावली सा जगमगाया ओरछा, 10 मिनट में जलाए गए 5 लाख दिये

diksha
Published on:

ओरछा। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी और बुंदेलखंड की अयोध्या कहीं जाने वाली ओरछा में रामनवमी पर्व पर दीपावली जैसा माहौल दिखाई दिया. यहां पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया और शाम 7:30 बजे 5 लाख दीपक जलाए गए. 10 मिनट में 4500 वॉलिंटियर्स ने मिलकर छह जगहों पर दिये जलाए.

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर, निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे. मुख्यमंत्री चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ कंचना घाट पर महाआरती की।

Must Read- Bank Job: 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बंधन बैंक में निकली वैकेंसी

भगवान राम के जन्मोत्सव को देखते हुए पूरे शहर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया था. सैकड़ों श्रद्धालु यह नजारा देखने के लिए एक दिन पहले ही ओरछा पहुंच चुके थे. सुबह 8:30 बजे कुशनगर प्रथम दरवाजे से रामराजा की शोभायात्रा निकाली गई. इसमें रामराजा सरकार महारानी कुंअरी गणेश की गोद में बैठ कर निकले. यात्रा में श्रीराम, लक्ष्मण,भरत शत्रुघ्न और माता सीता की झांकी भी दिखाई दी. दोपहर 12:00 बजे यह शोभायात्रा रामराजा मंदिर पहुंची और हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन का लाभ लिया.