सांवलिया सेठ का खुला खजाना, भंडारे से निकले 4.93 करोड़

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 5, 2021

चित्तौडगढ जिले मे स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर के भंडारे से 4.93 करोड नकद तथा सोने चांदी के आभूषण निकले है। दरअसल, मंदिर ट्रस्ट के अनुसार अमावस्या से पूर्व आज खोले गये भंडारे के बाद की गई गिनती मे श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त नकद- 4,93,14,000- कार्यालय में प्राप्त सोना-34 ग्राम 600 मिलीग्राम ,चांदी- 11किलो 169 ग्राम 500 मिलीग्राम, भेंट,ऑन लाइन से-68,82,191- गणना शेष है!

ALSO READ: झाबुआ के जनजातीय सम्मेलन में शिवराज, विकास के लिए कमान पर चढ़ाया तीर

भेंट कक्ष से प्राप्त राशि 68 लाख 82 हजार 191 रुपए मात्र। भेंट कक्ष से प्राप्त सोना 34 ग्राम 600 मिली ग्राम चांदी 11किलो 169 ग्राम 500 मिली ग्राम निकली।