वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने वालों को ही मिलेगा कल चिंतामन मंदिर में प्रवेश

Pinal Patidar
Published on:

उज्जैन। कल शुक्रवार 21 जनवरी को माघी चतुर्थी के अवसर पर चिंतामण गणेश मंदिर में श्रद्धालुओं को दर्शन तो करने दिए जाएंगे लेकिन उन्हें ही प्रवेश मिलेगा जो प्रवेश गेट पर खड़े कर्मचारियों को वैक्सिनेशन सार्टिफिकेट दिखाएंगे। कोरोना के कारण इस बार मंदिर में लड्डू का प्रसाद भी नहीं बांटा जाएगा।

Also Read – माघी चतुर्थी कल 21 को, ऐसे करें गजानंद की पूजा तो मिलेगा फल

चर्चा में मंदिर के प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया कि माघी चतुर्थी पर मंदिर के पुजारियों द्वारा सुबह अभिषेक पूजन कर श्रृंगार किया जाएगा लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्र नहीं होने दी जाएगी। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उन्हीं श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अंदर प्रवेश दिया जाएगा जिनके पास सेकंड डोज का सार्टिफिकेट या फिर आरटीपीसीआर रिपोर्ट होना अनिवार्य है। प्रबंधक शर्मा ने बताया कि मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मियों के साथ ही मंदिर से जुड़े कर्मचारियों को खड़ा किया जाएगा तथा सार्टिफिकेट देखने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जाएगा।