केंद्रीय मंत्री तोमर की पहल पर संवरेगा मुरैना का प्रसिद्ध शनि मंदिर

Shivani Rathore
Published on:

ग्वालियर : मुरैना जिले में ऐंती पर्वत स्थित विश्व प्रसिद्ध शनि देव मंदिर का कायाकल्प किया जाएगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री एवं मुरैना के सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर मुरैना प्रशासन ने मंदिर को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इस विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर के विकास के लिए शुक्रवार को शनिदेव परिसर पहुंचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री तोमर ने मंदिर के जीर्णोद्धार और विकास के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। इस बैठक में कलेक्टर मुरैना श्री बी. कार्तिकेयन ,सीईओ जिला पंचायत श्री रोशन कुमार सिंह, एसडीएम, तहसीलदार श्री अजय शर्मा सहित पूर्व आईपीएस श्री विनोद शर्मा व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर चाहते हैं कि यह मंदिर धार्मिक और पर्यटन का एक बड़ा केंद्र बने, इसी को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर के विकास की योजना बनाई गई है। शनि मंदिर में शनि परिक्रमा मार्ग के साथ ही शनि सरोवर और शनि कुंड का का निर्माण किया जाएगा।

मंदिर के विकास को दो हिस्सों में बांटा गया है, एक आंतरिक और दूसरा बाहरी विकास। आंतरिक विकास के तहत मंदिर परिसर में विकास होगा जबकि बाहरी विकास के तहत परिक्रमा मार्ग का निर्माण किया जाएगा। परिक्रमा मार्ग का केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने निरीक्षण भी किया जहाँ इसके तहत बिजली सड़क कनेक्टिविटी के अलावा परिक्रमा मार्ग में जन सुविधाएं, दुकानें और खानपान की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी ना आए।

वर्तमान में शनि मंदिर के दो परिक्रमा मार्ग हैं। एक 6 किलोमीटर दायरे में है जबकि दूसरा परिक्रमा मार्ग 21 किलोमीटर लंबा है। परिक्रमा मार्गों का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। 21 किलोमीटर लंबे परिक्रमा मार्ग में कुछ मंदिर भी है जिनका भी जीर्णोद्धार किया जाएगा।

परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर पौधरोपण के कार्य को भी जीर्णोद्धार योजना में शामिल किया गया है। इस शनि मंदिर की गिनती देश के प्राचीन शनि मंदिरों में होती है। यही नहीं इस मंदिर का धार्मिक महत्व भी है लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने मंदिर के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया है।