मासूम बच्चें की मौत पर ये बोले- सीएम गहलोत, 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 18, 2022

राजस्थान के जालोर में मासूम बच्चें ने मटते के पानी पीने पर शासकिय स्कुल के एक शिक्षक ने छात्र की पिटने पर मौत हो गई। इसके बाद से मामला दिनों-दिन गरमा जा रहा हैं। आज भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सकते हैं। वहीं इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि ये केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है, जिससे फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जा सके।

ये बोेले- सीएम गहलोत

जालोर में 9 साल के मासूम बच्चे की मृत्यु से पूरा देश आहत है। अहमदाबाद में विधायक जिग्नेश मेवानी ने मिलकर घटना पर चर्चा की। बच्चे के परिवार वालो को SC-ST एक्ट और मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि दी गई। इसके अतिरिक्त AICC के निर्देश पर पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा दी जा रही है।

Also Read : मध्यप्रदेश में ट्यूब पर बैठकर नदी पार करती दिखी गर्भवती, लोगों ने पूछा सवाल – कहां हैं गंगा पुत्र मोदी?

परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के संबंध में पूर्व के मामलों का परीक्षण करवाया जा रहा है। इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया गया है जिससे फास्ट ट्रैक ट्रायल करवाया जा सके।

बता दें कि, जालोर में 20 जुलाई के दिन नौ वर्षीय दलित छात्र इंद्र कुमार को एक टीचर ने कथित तौर पर मटका छूने पर इतनी पिटाई की थी कि उसकी मौत हो गई। जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। वहीं राजस्थान की गहलोत सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक मदद की घोषणा तो कर दी है लेकिन इससे दलित समुदाय में नाराजगी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।