मंथन म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 5 जुलाई शाम 6:00 बजे अभिनव कला समाज गांधीहाल पर (तुम आ गए हो) कार्यक्रम का आयोजन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें युगल गीतों की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मनीष शर्मा द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में दर्शन दादू, विजय पाठक, किशोर मालवीय, हितेंद्र चौहान, उमेश गवली, हिमांशु वेद, सोनू डॉलर, काशीराम, हितेश दीक्षित ,एवं मुख्य स्वर में निकिता यादव प्रस्तुति देंगी।
कार्यक्रम के सूत्रधार राजेश गोधा एवं आभार विपिन शर्मा द्वारा माना जाएगा।