कैबिनेट विस्तार पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “नई टीम में टेस्ट और टी-20 दोनों तरह के खिलाड़ी

Deepak Meena
Published on:

MP Cabinet Ministers : मध्य प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद आज मंत्रिमंडल विस्तार हो चुका है। मोहन सरकार में 28 मंत्रियों ने शपथ ली। बता दें कि, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री द्वारा शपथ लेने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा तेज हो गई थी, लेकिन कई बड़े नाम शामिल होने की वजह से मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही थी।

वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव दो बार दिल्ली दरबार में भी पहुंचे थे। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि,”इस टीम में टेस्ट मैच के साथ-साथ टी-20 खिलाड़ी भी हैं और इसलिए यह बहुत संतुलित टीम है.” कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से बीजेपी के विधायक चुनकर आए हैं।

बता दें कि, कैबिनेट मंत्री के रूप में कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदयप्रताप सिंह, कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एदल सिंह कंषाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रधुम्न सिंह तोमर, संपतिया उईके ने शपथ ली है. जबकि राज्यमंत्री के रूप में कृष्णा गौर, धर्मेन्द्र लोधी, दिलीप जायसवाल, लखन पटेल, नारायण सिंह पंवार, गौतम टेटवाल, नरेन्द्र शिवाजी पटेल, प्रतिमा बागरी, राधा सिंह, दिलीप अहिरवार ने शपथ ली है