नई दिल्ली: देशभर में ओमिक्रॉन (Omicron) का खतरा लगातार बढ़ता दिखाई दे रहा है. विशेषज्ञों द्वारा कयास लगाए जा रहे है कि ओमिक्रॉन की वजह से तीसरी लहर फरवरी में दस्तक दे सकती है. ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए शनिवार की रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश कको संबोधित किया.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देशभर में ओमिक्रॉन के संख्या बढ़कर 422 पर पहुंच गई है. दूसरी ओर दिल्ली और महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 79 मामले दर्ज हो गए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 108 मामले दर्ज हो गए हैं. दूसरी ओर 422 मामलों में से 130 मरीज ठीक भी हो गए हैं.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कई बड़ी घोषणाएं की. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन डरने की जरूरत नहीं हैं. केवल सतर्क रहना हैं, और हर प्रकार की अफवाहों से बचे.