मोबाइल पर बात करने की दीवानगी, नर्स ने एक दिन में दिया वैक्सीन का डबल डोज

Share on:

वायरस की सक्रियता के चलते वैक्सीनेशन का दौर जोर पकड़ रहा है और तेज वैक्सीनेशन के चलते घोर लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ फोन पर बात करने की दीवानगी में नर्स ने एक महिला को एक ही बार में वैक्सीन की दूसरी डोज़ दे दी मामला कानपुर देहात के रूरा में मंडौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां एएनएम ( सहायक नर्सिंग ) ने लापरवाही करते हुए महिला को कोविड वैक्सीन की डबल डोज दे दी.

दरअसल गुरुवार को मंडौली गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोविड वैक्सिनेशन किया जा रहा था और गाँव की महिला कमलेश कुमारी कोविड वैक्सिन लगवाने आई थी वैक्सीनेटर एएनएम अर्चना ने महिला को वैक्सीन की एक डोज दी और उसके बाद महिला को निगरानी के लिए कुछ देर रुकने को कहा और आरोप के मुताबिक़ नर्स लापरवाही से फोन पर बात करते हुए महिला को वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी जिससे इस घटना से स्वास्थ्य विभाग में हडंकप मच गया

मामले की शिकायत कमलेश ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी. डॉ राकेश कुमार से की। उन्होंने महिला का स्वास्थ्य परीक्षण किया और करीब एक घंटे तक निगरानी में रखा. गनीमत यह रही कि महिला को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं हुई। चिकित्सा प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि महिला को किसी तरह की दिक्कत नहीं है.

डबल डोज के तूल पकड़ने के बाद दूसरे दिन अफसरों के निर्देश पर तीन डॉक्टरों की टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी एएनएम के बचाव में लगे है. महिला ने एएनएम अर्चना पर अभद्रता का आरोप लगाया है. सीएचसी अधीक्षक डॉ. आईएच खान ने बताया कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है, लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।