Numerology 21 January 2022: ये है आपका लकी नंबर और शुभ रंग, जानिए कैसा रहेगा दिन

Pinal Patidar
Published on:

Numerology 21 January 2022: अंक ज्योतिष (Numerology) की गणना में किसी व्यक्ति का मूलांक उस व्यक्ति की तारीख का योग होता है। उदाहरण के लिए समझिए यदि किसी व्यक्ति का जन्म 23 अप्रैल को हुआ है तो उसकी जन्म तारीख के अंकों का योग 2+3=5 आता है। यानि 5 उस व्यक्ति का मूलांक कहा जाएगा। अगर किसी की जन्मतिथि दो अंकों यानि 11 है तो उसका मूलांक 1+1= 2 होगा। वहीं जन्म तिथि, जन्म माह और जन्म वर्ष का कुल योग भाग्यांक कहलाता है। जैसे अगर किसी का जन्म 22-04-1996 को हुआ है तो इन सभी अंकों के योग को भाग्यांक कहा जाता है। 2+2+0+4+1+9+9+6=33=6 यानि उसका भाग्यांक 6 है।

Numerology

इस अंक ज्योतिष (Numerology) को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बनाने में कामयाब रहेंगे। जैसे दैनिक अंक ज्योतिष आपके मूलांक के आधार पर आपको यह बताएगा कि आज के दिन आपके सितारे आपके अनुकूल हैं या नहीं। आज आपको किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है या फिर किस तरह के अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। दैनिक अंक ज्योतिष (Numerology) की भविष्यवाणी को पढ़कर आप दोनों ही परिस्थिति के लिए तैयार हो सकते हैं। तो चलिए अंक शास्त्र के माध्यम से जानते हैं आपका मूलांक, शुभ अंक और लकी कलर कौन सा है।

Also Read – 21 January Tithi: आज है माघ कृष्ण पक्ष तृतीया/चतुर्थी तिथि, इन बातों का रखे ध्यान

Numerology

अंक – 1
आज आप कार्यक्षेत्र में ऊर्जावान होंगे। किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर सोच समझकर करें। पहले सावधानीपूर्वक पढ़ें, फिर हस्ताक्षर करें। दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से रिश्ते मधुर हो सकते हैं। आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल बैठेगा।
शुभ अंक – 11
शुभ रंग – क्रीम

अंक – 2
दिन बहुत ही शानदार ढ़ंग से बीतेगा। आज आप अपनी योग्यताओं और क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल करेंगे। चिंताओं से छुटकारा मिलेगा। बिजनेस पार्टनर के संग बिजनेस में तालमेल बिठा पाएंगे। किसी मित्र से खास मुलाकात हो सकती है।
शुभ अंक – 10
शुभ रंग – बैंगनी

अंक – 3
दिन मिला जुला बीतेगा। दोस्तों संग किसी योजना पर काम कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र की दिशा में अच्छा कार्य करेंगे। नई नौकरी मिलने की संभावना है। आपको व्यावसायिक और निजी अनुबन्धों के लिए समय अनुकूल रहेगा। इसके साथ ही मानवीय सेवा में आपका मन लगेगा। शांत मन के साथ समय घर-परिवार, पड़ोस और समाज के बीच खुशी एवं शांति का माहौल रहेगा।
शुभ अंक – 12
शुभ रंग – गोल्डन

अंक – 4
आज आपके व्यापार में लाभ के आसार बनेंगे और मन प्रसन्न रहेगा। जो भी कार्य आपने सोच रखें हैं, वह इस समय बहुत ही शांतिपूर्वक सम्पन्न होंगे। आप अपने बच्चों के साथ व्यस्त रहेंगे, जिससे आपके मन को बहुत सुकून मिलेगा। लेकिन बच्चों की शिक्षा को लेकर चिंतित हो सकते हैं।
शुभ अंक – 4
शुभ रंग – नीला

अंक – 5
आज का दिन आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। सरकारी क्षेत्र में अटके व लंबित पड़े काम किसी प्रभावशाली व्यक्ति की मदद से आगे बढ़ेंगे। माता-पिता या पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की स्थिति बनेगी। आर्थिक दिशा में उठाया गया कदम आपके हित में हो सकता है। लेकिन किसी भी निर्णय को लेने से पहले एक बार उसमें पुनर्विचार अवश्य करें।
शुभ अंक – 5
शुभ रंग – सिल्वर

अंक – 6
आज आपके द्वारा की गई छोटी दूरी की यात्रा अनुकूल साबित हो सकता है। आज आप धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल हो सकते हैं। आपके कार्य का पूरा श्रेय मिलेगा। आपकी यश, कीर्ति बढ़ेगी। सिर दर्द की परेशनी हो सकती है। सगाई संबंध टूटने के भी आसार हैं।
शुभ अंक – 8
शुभ रंग – पीला

अंक – 7
वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी से मतभेद रह सकता है। आपकी जीवनशैली सुधरेगी। आपको थोड़ा स्वास्थ्य संबंधी सावधानी बरतनी चाहिए। आंख, कान अथवा नाम संबंधी समस्या हो सकती है।
शुभ अंक – 6
शुभ रंग – जामुनी

अंक – 8
कार्यक्षेत्र के लिए दिन सामान्य रह सकता है। आर्थिक लेनदेन में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। आज आप जो भी निर्णय लेंगे वह आपके और आपके परिवार के हित में होगा। खेल में आप आगे बढ़ सकते हैं। अपनी आदतों एवं वाणी पर संयम रखें। घर में सास-बहू के बीच प्रेम भाव बढ़ेगा।
शुभ अंक – 12
शुभ रंग – सफेद

अंक – 9
किसी नए कार्य को करने का अच्छा दिन है। प्रेमजीवन में प्रेमिका से मुलाकातों का सिलसिला चलता रहेगा। कानूनी मामलों में जीत हो सकती है। जीवनशैली में बदलाव व तरक्की लाएगा।
शुभ अंक – 22
शुभ रंग – पीला

इस खबर में लिखी/बताई गई सूचनाएं और जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Ghamasan.com किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करता है.