आज भी ऐसे कई सारे लोग है जो, भविष्यवाणी और एस्ट्रोलॉजी (Astrology) में विश्वास रखते हैं। इसी तरह अगर आप भी अपनी डेटिंग लाइफ से लेकर करिअर तक सभी के लिए भविष्यवाणी में मानते हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक शानदार App हैं, जो आपके हर सवाल का जवाब देंगे। आइए इस App पर एक नजर डालते हैं।
Bhagyam App
हम जिस App के बारे में आज बात कर रहे हैं, उसका नाम भाग्यम (Bhagyam) ऐप है। ये उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो डेली हॉरस्कोप (Daily Horoscope), टैरो-कार्ड रीडिंग (Tarot-Card Reading) और एस्ट्रोलॉजी (Astrology) में विश्वास रखते हैं। इस ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों तरह के यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है कि आप इस App को शुरुआत के 14 दिन फ्री ट्राय कर सकते है। इसके बाद आपको हर दिन 2 रुपए लगेंगे।
Also Read – Petrol Diesel Rate Today : चौथे दिन Indore में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें रेट List
आप इस App में जब आपकी जन्म तारीख, समय और जन्म स्थान डालते है तो यह अपने आप ही बताएगा कि आपका आज का दिन या फिर कल का दिन कैसा जाएगा। साथ ही आपका पूरा महीना कैसा जाएगा, आपको यह भी पता लगेगा। यह App 16 साल की रिसर्च के बाद बनाया गया है। यह App आपको बताएगा कि आपके साथ में क्या होगा क्या नहीं। एक सॉफ्टवेयर आपको बताएगा कि आपका हर दिन कैसा रहेगा और उस दिन आपके साथ क्या होगा।
जैसे हम मान ले आपको चोट लगेगी या फिर आपको आज पैसा मिलेगा या आपका आज खर्च होने वाला है या फिर आपको बिजनेस में प्रॉफिट होगा, ये सब कुछ आपको यह App संक्षिप्त में बताएगा। ये App राशि बेस्ड नहीं है, बल्कि यह आपको आपकी पर्सनल जानकारी से आपकी विशिष्टता बताएगा। यदि मान लो किसी की जन्म तारीख एक जैसी है, तो उसे ये App उसके टाइम के हिसाब से अलग जानकारी बताएगा।
वहीं जानकारी के लिए बता दें इस App को गौरव उपाध्याय ने लॉन्च किया है। यह पिछले 16 साल से इस एस्ट्रोलॉजी (Astrology) फिल्ड में है। खास बात तो यह है कि यह अभी तक तक़रीबन 5 हजार प्लस कंसल्टेशन दे चुके है। इनके वर्ल्ड वाइड काफी क्लाइंट है। इनकी मेथर्ड में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मेथ्स शामिल है। इसके अंतर्गत की यह कैल्क्युलेशन होता है। उन्होंने 16 साल की रिसर्च को इस App के माध्यम से टेक्नोलॉजी के साथ इंटीग्रेट किया है।
उनका यह मानना है कि हर जगह हम हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते है और यदि मानवता में जागरूकता लानी है कि अब आगे आपका समय कैसा आएगा, जिसके हिसाब से कोई भी अपने डिसीजन प्लान कर सकेगा। इसी के चलते उन्होंने ये सॉफ्टवेयर दिया है, जिससे हर व्यक्ति गाइडेंस ले सकता है। जैसे हम मान ले आपका कल खर्चा होने वाला है तो आप पहले से ही अवेयर रहेंगे। यदि आपको पता है आपको कल चोट लगने वाली है तो आप पहले से ही अलर्ट रहेंगे। यह एक अवेयरनेस App है। यह एस्ट्रोलॉजी (Astrology) बेस्ड तो है ही लेकिन यह आपको पहले से अवेयर भी कर देता है।
जानकारी के लिए बता दें वहां कोई विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं है, क्योंकि यह एल्गोरिथम और एआई पर आधारित है। ऐप की कार्यप्रणाली और आउटपुट के पीछे कोई मानवीय हस्तक्षेप नहीं है।
(पिनल पाटीदार)