लंदन: दुनियाभर में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीँ लंदन में कोरोना के इलाज के लिए पहली गोली का पिल को ब्रिटियन में मजूरी मिल गई है. Molnupiravir नमक यह दवा कोरोना से लड़ने में बेहतर साबित हुई है. हालांकि, यह जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है कि यह दवाई बड़े स्तर पर कब आएगी.
कहा जा रहा है कि हल्के से मध्यम कोविड-19 के इलाजड के लिए इस दवा को पांच दिनों तक दिन में दो बार लिया जाना है. पिल को अमेरिका कंपनी मर्क एंड कंपनी और रिजबैक बायोथैरेप्यूटिक्स ने मिलकर तैयार किया है.
ये भी पढ़ें – कोरोना संक्रमण में फिर हुई बढ़ोतरी, 24 घंटे में दर्ज हुए 12 हजार नए केस
ऐसा कहा जा रहा है कि हलके कोरोना इलाज के लिए इस दवा को पांच दिनों तक दिन में दो बार लिया जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिल को अमेरिका कंपनी मर्क एंड कंपनी और रिजबैक बायोथैरेप्यूटिक्स ने मिलकर तैयार किया है.