अब सस्ता हुआ Dubai का टिकट, इंदौर से सिर्फ 12 हजार में कर सकेंगे सफर

Mohit
Published on:

इंदौर से दुबई के बीच अब सफर सस्ता होने जा रहा है. दरअसल, कंपनी ने अपनी उड्डयन में टिकट के दाम आधे से भी ज्यादा कम कर दिए हैं. आने वाले दिनों में दुबई की फ्लाइट की टिकट करीब 12 से 13 हजार रुपए में मिल रहे हैं. वहीं, वापसी की टिकट 10 से 11 हजार में मिल रहा है. इसी तरह पर्यटक 25 हजार से भी कम में दुबई से आना जाना कर सकते हैं.

यह भी पढ़े – Anveshi jain ने अपने हॉट फिगर से बनाया फैंस को दीवाना,फोटो वायरल

पहले कंपनी ने अप्रैल की शुरुआत में इंदौर से दुबई की फ्लाइट को दुबई में रनवे सुधर कार्य के लिए 9 मई से 45 निरस्त कर दिया था. लेकिन बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के जोर देने के बाद इस उड़ान का संचालन जारी रखने की अनुमति दी गई. साथ ही बुकिंग भी फिर से शुरू की गई. लेकिन ज्यादातर यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं है. इसी वजह से यात्रियों को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने यह कम दाम का ऑफर रखा है.

यह भी पढ़े – भूमि पेडनेकर का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में सिजलिंग Look, Photo वायरल

वहीं, ट्रेवल एजेंसी का कहना है कि, दुबई जाने वाले पर्यटकों के लिए फ़िलहाल एयर इंडिया अच्छे ऑफर दे रही है. उनके भी टिकट के दाम आधे से भी काम है. जहां पहले टिकट 35 हजार में मिल रहा था, वह अब 25 हजार में मिल रहा है. एजेंट्स का कहना है कि कंपनी द्वारा लंबे समय से मई-जून में टिकट बुकिंग बंद किए जाने से इस दौरान यात्रा की योजना बना रहे यात्रियों ने दूसरी एयरलाइन्स में बुकिंग करवा ली है.