मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के काउंटिंग अब 28 जुलाई की जगह 20 जुलाई को होगी। राज्य निर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद का चुनाव होना है और इसमें सभी विधायकों का मौजूद रहना भी जरूरी है । ऐसे में स्थानीय विधायक भी उपस्थित रहेंगे और इस संबंध में सभी दलों ने मांग भी की गई थी और इसके बाद यह निर्णय लिया गया है।
Must Read- पेंशनरों के लिए बड़ी खबर, एक साथ इन्हें मिलेगी 4 महीने की पेंशन
इस संबंध में आयुक्त का भी कहना है कि 13 जुलाई को गुरु पूर्णिमा होने की वजह से मतदान की तारीख बदलने के संबंध में भी बीजेपी की ओर से ज्ञापन मिला था। लेकिन हम एक दल के अनुरोध पर इलेक्शन की तारीख नहीं टाल सकते। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के चलते मध्यप्रदेश में दूसरे चरण की मतगणना तिथि 18 जुलाई से बढ़ाकर 20 जुलाई कर दी गई है, इंदौर में 17 को ही मतगणना होगी।