Bhopal-Indore New Road: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर की कनेक्टिविटी को और भी आरामदायक बनाने को लेकर योजना बनाई जा रही है और 800 करोड रुपए की लागत से एक रिंग रोड का निर्माण किया जाना है, जिसको लेकर जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि, इस रोड से हजारों लोगों को रोजाना ट्राफिक से फायदा मिलने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल से अब्दुल्लागंज होते हुए बाईपास रिंग रोड बनाई जाएगी, इस सड़क के बनने के बाद प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के लोगों को भोपाल होकर इंदौर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं इस नई सड़क से ट्रैफिक की समस्या पर भी काफी हद तक कंट्रोल हो जाएगा।
वहीं इस सड़क का निर्माण मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा किया जाएगा, जिसमें तकरीबन 800 करोड़ रुपए की लागत आएगी। रिंग रोड के बन जाने के बाद जो भी व्यक्ति राजधानी भोपाल से अब्दुल्लागंज होते हुए इंदौर जाएगा। उसे पहले की अपेक्षा 25 किलोमीटर कम सफर करना होगा, जिसमें समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
इस विषय में जानकारी देते हुए भोपाल कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा कहा गया है कि इस रिंग रोड के बनने से औद्योगिक केंद्र और लॉजिस्टिक हब बनने का सुनहरा मौका मिलेगा। वहीं इस विषय में प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भी लिखा गया है। वहीं डीएम के मुताबिक शहर की सड़कों का भी निर्माण किया जा रहा है, ताकि लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। इस नए निर्माण से देवास इंदौर की दूरी भी कम हो जाएगी।