चुनावी साल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एलान, सरकार बनने पर 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट पर हाफ

Shivani Rathore
Published on:

Kamalnath Big Announcement: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे ही राजनीतिक पार्टियां भी बड़ी-बड़ी घोषणा करते हुए जनता को अपनी और आकर्षित करने का काम कर रही है। आपको बता दें कि आए दिन मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान बड़ी घोषणा करते हुए नजर आते हैं।

वहीं दूसरी और कांग्रेस की तरफ से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी घोषणा के मामले में पीछे नहीं है, अब हाल ही में उन्होंने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 100 यूनिट तक की बिजली माफ कर दी जाएगी। इतना ही नहीं 200 यूनिट बिजली पर हाफ बिजली बिल लिया जाएगा।

कमलनाथ की घोषणा का यह वीडियो काफी ज्यादा चर्चाओं में चल रहा है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस कर्नाटक जीत के बाद काफी मजबूती के साथ में प्रचार-प्रसार करती हुई नजर आ रही है, हालांकि अब देखना होगा कि शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं पर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का यह दांव कितना कारगर साबित होता है।

गौरतलब है कि पिछले चुनाव में भी कांग्रेस 100 में 100 यूनिट बिजली का दांव खेल चुकी है जो कि काफी ज्यादा सफल रहा था इतना ही नहीं सरकार बनने के बाद लोगों को इसका लाभ भी मिला था लेकिन बीजेपी की सरकार आने के बाद इस योजना को बंद करवा दिया गया था। अब देखना होगा कि कमलनाथ का बिजली दाव बीजेपी को कितना झटका देता है।