दिल्ली विकास प्राधिकरण 30 जून से डीडीए की स्कीम शुरू हो रही है। जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को फ्लैट उपलब्ध करवाए जाएंगे। दरअसल इस स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 जून से शुरू हो रही है। इसके तहत ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर फ्लैट दिए जाएंगे। यह फ्लैट लोकनायकपुरम, द्वारका, रोहिणी, जसोला, सीरसपुर और नरेला में हैं। इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग आवेदन कर सकते हैं ।जिसमें करीब 900 से अधिक प्लेट दिए जायेंगे जिसका आवेदन का लाभ ले सकते हैं। इसमें क्या कुछ नियम शर्ते रखी गई है आइए जानते हैं।
इन लोगों को मिलेगा फ्लैट
दरअसल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग आवेदन कर इस स्कीम के तहत फ्लैट पा सकते हैं। इसमें करीब 900 से अधिक फ्लैट उपलब्ध करवाए जाएंगे, लेकिन इसमें आवेदन करने वालों की सालाना आय 3 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही परिवार की कुल आमदनी 10 लाख रुपए से अधिक ना हो। इसके अलावा आवेदकों को अपना आय प्रमाण पत्र भी जमा करना अनिवार्य है।
Also Read – पूरे देश में मनाया जाएगा रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्सव, 5 महीने पहले से शुरू हो जाएंगे ये कार्य
इतने रुपए में होगा आवदेन
इस स्कीम के लिए आवेदन करने के लिए आपको डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां पर 1000 रुपए रजिस्ट्रेशन के लिए देना होंगे। वही फ्लैट देखने के लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से चार-पांच दिन का समय दिया जाएगा। इसमें जो पहले आवेदन करेगा उसे फ्लैट मिल जाएगा।
अब हम आपको इन फ्लैट की कीमत के बारे में बता देते हैं।ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की कीमत 10 से 13 लाख रुपए रहेगी। जबकि एलआईजी फ्लैट की कीमत 15 से 30 लाख होगी। एमआइजी फ्लैट्स की कीमत 1.05 करोड़ से लेकर 1.45 करोड रुपए होगी। इसके साथ ही एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 2.5 करोड रुपए से लेकर 2.46 करोड रुपए तक जाएगी। वहीं अगर आपको यह फ्लैट्स अच्छे लगे हैं तो आप इसका अमाउंट जमा करने के बाद तत्काल बुकिंग भी कर सकते हैं। इसमें बुकिंग के लिए आपको ईडब्ल्यूएस के लिए 50,000 जबकि एचआईजी के लिए 1000000 रुपए देना होंगे। एक खास बात यह है कि इसमें 60% पेमेंट के लिए 60 दिन का समय मिलेगा। वहीं अगर कोई व्यक्ति पेमेंट जमा नहीं कर पाता है तो उसे ब्याज के साथ जमा करने के लिए 30 दिनों का समय मिलेगा।