अब इस एक्टर संग फिल्म करेंगी Sara Ali Khan, गुजरात के राजकोट में होगी शूटिंग

Pinal Patidar
Published on:
Sara Ali Khan

Sara Ali Khan : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वह एक के बाद एक अपनी फिल्मों की शूटिंग कर रही है। जिसके चलते इस साल सारा अली खान काम को लेकर काफी बिजी हैं। बता दें सारा कभी वह अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी तस्वीरों को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं। सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दरअसल, अब सारा अली खान जल्द ही पवन कृपलानी की अगली फिल्म की शूटिंग करेंगी। जिसमें उनके साथ को-एक्टर चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी भी नजर आने वाले हैं।

Sara Ali Khan-Vikrant Massey to feature in Bhoot Police director Pawan Kirplani's next? | TheSpuzz - TheSpuzz

जानकारी के लिए बता दें इस थ्रिलर फिल्म को रमेश तौरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। सारा अली खान इस फिल्म की शूटिंग के लिए गुजरात के राजकोट शहर में इसी महीने के अंत में जाएगी। बता दें यहां फिल्म के बड़े पार्ट की शूटिंग की जाएगी। इसके अलावा कई लोकेशन मेकर्स ने तय कर ली हैं। फैंस सारा अली खान की सभी फिल्मों का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Also Read – ब्लैक ट्रांसपेरेंट साड़ी पहन बोल्ड हुईं सपना चौधरी

Sara-Ali-Khan-in-bikini-Pic

हालांकि सारा अली खान सोशल मीडिया पर अपने फैंस को नई-नई तस्वीरों और वीडियोज के जरिए एंटरटेंन करती रहती हैं। सारा की तस्वीरें जितनी दिलचस्प होती हैं, उतने ही मजेदार होते हैं उन तस्वीरों के कैप्शन होते हैं। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने कुछ दिन पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म लुका छिपी-2 (Luka Chuppi-2) की शूटिंग पूरी की है।

sara-ali-khan-2-1

इस फिल्म में सारा के साथ विक्की कौशल नजर आएंगे। वहीं सारा को फिल्म ‘अतरंगी रे’ से काफी सराहना मिली। एक्ट्रेस इस फिल्म में धनुष के अपोजिट नजर आई थीं। अब फैंस सारा को एक्टर विक्की कौशल के साथ स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्सुक है।

Also Read – Aadhar Card: PVC Aadhar Card रद्द होने पर ना लें टेंशन, UIDAI से ऐसे मिलेगी मदद