अब लोगों को नहीं करना होगा Airport पर बोर्डिंग पास के लिए इंतजार, ये है वजह

Share on:

नई दिल्ली : देश में जल्द ही एयरपोर्ट (Airport ) पर अब लोगों को बोर्डिंग पास के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि जल्द ही एयरपोर्ट पर अब चेहरा दिखाने से प्रवेश और निकास से लेकर बोर्डिंग पास जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेगी।

इसको लेकर नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने लोकसभा में बताया है कि भारत में 4 एयरपोर्ट में डिजी यात्रा के पहले चरण के चलते जल्द ही चेहरा पहचानने की तकनीक face recognition technology (FRT) लगाई जाएगी।

Must Read : MP News : जल्द MP में होंगे पंचायत चुनाव, 14 दिसंबर को किया जाएगा आरक्षण

जानकारी के मुताबिक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एफआरटी आधारित बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम की इस योजना पर काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने बताया है कि प्रस्तावित डिजी यात्रा सेंट्रल इको-सिस्टम को मार्च 2022 में लाइव करने की योजना है। दरअसल, 4 एयरपोर्ट पर मशीनें लगने के बाद विभिन्न एयरपोर्ट पर भी ये तकनीक अपनाई जाएगी।