अब कोरोना का टिका नहीं लगवाया तो नहीं मिलेगा राशन और पेट्रोल, जारी हुए आदेश

Mohit
Updated on:

नई दिल्ली: कोरोना (Corona) का कहर देशभर में एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. वहीं, देशभर में अब तक कोरोना के 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण (Vaccination) हो चूका है. दूसरी ओर, भारत सरकार पुरे 100 प्रतिशत टीकाकरण करने की कोशिश में जुटी हुई हैं. कई राज्यों में टीकाकरण को लेकर सख्त खड़ाम भी उठाए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में 30 नवंबर तक प्रदेश में करीब 100 प्रतिशत कोरोना के टीकाकरण का टारगेट तय किया गया है.

यह भी पढ़े – PUBG: नए अंदाज में हुई PUBG की भारत में वापसी, साल 2051 के सेटअप के साथ हुआ लॉन्च

इसके लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का फैसला किया है. बताया जा रहा है कि औरंगाबाद प्रशासन ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सख्त कदम उठाते हुए बताया कि जिन नागरिकों का टीकाकरण नहीं हुआ होगा, उन्हें पेट्रोल, रसोई गैस और राशन नहीं दिया जाएगा। साथ ही उनकी जिले के बाहर की यात्रा पर भी बैन लगा दिया जाएगा.