New Traffic Rule: जिस तरह से देश में तेजी से वाहन बढ़ रहे हैं उसी तरह व्यवस्थाओं को संभालने के लिए कई तरह के नियम भी बनाए गए हैं। इन नियमों को तोड़ते हुए यदि कोई पाया जाता है तो उस पर चालानी कार्रवाई भी होती है, लेकिन ट्रैफिक नियमों में समय-समय पर बदलाव भी किया जाता है, वहीं वाहन चालकों की सुविधा के अनुसार ट्रैफिक नियमों को कई बार बदला भी गया है ताकि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की वजह से ज्यादा समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
आज हम आपको एक ऐसे ही नियम के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि उन लोगों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है, जो मुंबई में रहते हैं दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने यातायात से जुड़े नए नियम को जारी कर दिया है, जिसके अनुसार अब ट्रैफिक पुलिस के पास वाहनों को रोकने और उनकी चेकिंग करने की परमिशन नहीं होगी। इस आदेश को कमिश्नर ऑफ पुलिस की तरफ से सर्कुलर यातायात विभाग को भी जारी कर दिया है।
Also Read: 7th Pay Commision: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होगा 90,000 रुपए का इजाफा
सर्कुलर के अनुसार जो परिवर्तन किया गया है, उसके अनुसार ट्रैफिक पुलिस वाहन को नहीं रोक पाएंगे। क्योंकि कई वाहनों को रोककर चेकिंग की जाती है तो भारी ट्रैफिक लग जाता है। जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि वाहनों को उस समय चेक किया जा सकेगा जब ज्यादा ट्रैफिक ना हो और वाहन चेकिंग के दौरान किसी को ज्यादा समस्या ना हो। इतना ही नहीं यदि रफ्तार तेज है तो भी वाहन को नहीं रोका जा सकता है।
हालांकि यातायात पुलिस को चोर सर्कुलर जारी किया गया है। उसके अनुसार गाड़ियों की जांच करने से रोकने के लिए कहा गया है, इसका कारण यह है कि ट्रैफिक बढ़ रहा है। इतना ही नहीं बढ़ते हुए ट्रैफिक को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को निगरानी के लिए कहा गया है, हालांकि यदि कोई नियम दौड़ता है तो उसको रोककर चेकिंग भी की जा सकती है, उसका चालान भी बनाया जा सकता है।