कानपूर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद अब पुष्पराज जैन पर ED ने एक्शन लिया है. जानकारी के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को पुष्पराज जैन के ठिकाओं पर ED द्वारा छापेमारी की गई है. बता दें कि पुष्पराज जैन ने ही समाजवादी इत्र बनाया था. यह 9 नवंबर को समाजवादी परफ्यूम लॉन्च हुआ था.
बताया जा रहा है कि ED की टीम सुबह करीब 7 बजे पुष्पराज जैन के घर पहुंची. पीयूष जैन की तरह ही पुष्पराज जैन भी कन्नौज के इत्र कारोबारी हैं. टीम पुष्पराज जैन के घर, ऑफिस समेत 50 ठीकानों पर तलाशी कर रही है.