एक नहीं, दो नहीं…सात बार पलटी Tesla कार, बैठे लोगों को आईं मामूली चोट, देखें Video

srashti
Published on:

अमेरिका के कैलिफोर्निया में टेस्ला कार एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है। दुर्घटना के दौरान, टेस्ला कार एक बार नहीं, दो बार नहीं, बल्कि सात बार पलटी, और फिर भी कार में सवार तीन लोगों को केवल मामूली चोटें आईं। कार पलटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कार में सवार महिला ड्राइवर और एक अन्य शख्स मदद की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं।

अमेरिकी मीडिया केटीएलए न्यूज के मुताबिक, ड्राइवर तेज रफ्तार से कार चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड 161 प्रति घंटा थी। कार पलट गई और 6 गाड़ियों से टकरा गई जिससे एक अन्य कार भी पलट गई।

‘महिला चालक के नशे में होने की आशंका’

लाल बत्ती पर इंतजार कर रहे अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कार मेरे ठीक बगल में आई और मुझे टक्कर मार दी। हालाँकि मुझे नहीं पता कि मैं कैसे बच गया, लेकिन पास में काम करने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि कार के टकराने से टायरों में तेज़ आवाज़ हुई।

दुर्घटनास्थल पर पहुंचने वाले पहले व्यक्ति ने तुरंत महिला चालक को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, महिला को मामूली चोटें आईं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और उसे संदेह है कि ड्राइवर शराब या ड्रग्स के नशे में था।

‘एलन मस्क ने कहा कि सुरक्षा हमारे लिए जरूरी है’

टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने वीडियो को दोबारा शेयर करते हुए लिखा कि लोगों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. यह कार टेस्ला की इलेक्ट्रिक एसयूवी थी। हादसे के बाद सोशल मीडिया पर लोग टेस्ला कारों के सेफ्टी फीचर्स की तारीफ कर रहे हैं।

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि टेस्ला की कारें ईंधन से नहीं चलतीं इसलिए ये 100 गुना ज्यादा सुरक्षित हैं। टेस्ला की इस कार की खासियत इसकी टॉप स्पीड है। जो कि 249 किमी प्रति घंटा है. वहीं एक अन्य यूजर ने अपनी पोस्ट में टेस्ला को दुनिया की सबसे सुरक्षित कार बताया।