Nokia कर रहा है दुनिया का पहला 5 कैमरे वाला Smartphone लॉन्च, हैरान कर देंगे फीचर

Share on:

लोगों की सबसे खास पसंद नोकिया, यह सबसे विश्वसनीय और सबसे पुराना स्मार्टफोन ब्रांड हैं। कई सालों से स्मार्टफोन में अपनी प्रसिद्ध को कायम रखा हुआ हैं। नोकिया जल्द ही एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है। चीन के जरिये मिली एक रिपोर्ट के जरिए यह बात सामने आई है आने वाले दिनों में नोकिया एक नया स्मार्टफोन, Nokia N73 लॉन्च करने वाला है। आपको बता दें कि Nokia इस स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर भी डाल सकता हैं जो आज से पहले अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में नहीं डाले गए हो।

Must Read- पेड़ के तने से झरने की तरह आता है पानी, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

दरअसल नोकिया (Nokia) की तरफ से अभी  तक  Nokia N73 स्मार्टफोन से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन चीनी न्यूज साइट CNMO  की एक रिपोर्ट के मुताबिक बात करे तो नोकिया इस नए स्मार्टफोन Nokia N73 पर काम कर रहा है और इसके रेंडर (Render) को  न्यूज़ वेबसाइट पर बताया किया गया है, इस फोन के बारे में रेंडर के जरिए भी सिर्फ कैमरे के बारे में ही पता चला पाया हैं।

nokia, smartphone, nokia N73, nokia phon, best smart phone, Samsung smartphone, nokia samrtphone price, Smartphones, Upcoming Smartphone, upcoming smartphones 2022, smartphone camera,  5 camera smartphone, best smartphone india,

 

5 कैमरे वाला स्मार्ट फोन

हालांकि अभी सिर्फ रेंडर के जरिए ही इस स्मार्टफोन के कैमरे की जानकारी मिल पाई है, लेकिन रेंडर के हिसाब से अगर बात करें तो Nokia N73 का रीयर कैमरा सेटअप 5 कैमरे के साथ आपको मिल सकता है, इतना ही नहीं इस फोन के रियल कैमरा सेटअप में आपको दो एलईडी फ्लैश भी मिल सकते हैं। Nokia N73 स्मार्टफोन के सबसे खास और सबसे अलग होने खास वजह यह भी बताई जा रही है, की यह फोन दुनिया का सबसे अलग और सबसे खास फीचर वाला फोन होगा। अभी तक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ होगा जो Nokia अपने स्मार्टफोन Nokia N73 में देने जा रहा है।

Must Read- Single है तो करें ये उपाय, जीवन मे होगी सच्चे साथी की एंट्री

लेकिन आपको बता दें कि Nokiya ने अपने स्मार्टफोन Nokia N73 के बाकी टीचर, कीमत और लॉन्चिंग डेट के बारे में अधिक जानकारी अभी तक नहीं दी है। लेकिन जल्द ही इसकी जानकारी भी सामने आ सकती हैं। Nokia N73 के कैमरे के अलावा कोई अन्य जानकारी तो उपलब्ध नहीं है लेकिन नोकिया के इस स्मार्टफोन का रीयर कैमरा सेटअप 200MP के प्राइमरी सेंसर के साथ आपको मिल सकता है। जो सैमसंग (Samsung) के द्वारा बना होगा,  साथ ही 200MP का मेन सेंसर भी (सैमसंग) Samsung ISOCELL HP1  हो सकता है।