Bihar Politics live:’ नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, आज 4 बजें लेंगे ‘सीएम’ पद की शपथ

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: January 28, 2024

बिहार में 2 दिनों से चल रही सियासी हलचल का आज खत्म होने जा रही है । नीतीश कुमार राज्यपाल को  इस्तीफा सौंप दिया है । इतना ही नही शाम 4 बजे तक नये गठबंधन के साथ सीएम पद की सपथ लेगें । इधर आरजेडी भी लालू प्रसाद भी हार मानने को तैयार नही है। बीते दिन ही आरजेडी ने अपने विधायक दलों की बैठक कर संख्या बल जुटाने की कोशिश में जुटे है।

वहीं एनडीए सरकार के गठन को लेकर बीजेपी और जेडीयू में बैठकों का दौर जारी है. उधर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने एनडीए की सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. खबर है कि सीएम आवास में जेडीयू विधायकों के साथ बैठक के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए राजभवन निकल गए हैं । फिर बीजेपी के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.