योग को नया आयाम दे रही निशा जोशी का अनूठा प्रयास लाइफ मैनेजमेंट विथ योग पर तीसरा सेमिनार

Share on:

इंदौर: निशा जोशी योगा अकादमी और शिव योगा एंड वेलनेस अकादमी द्वारा रविवार को लाइफ मैनेजमेंट विथ योग पर तीसरा इंटरनेशनल सेमिनार शहर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना की। इसके बाद अतिथियों का मंच पर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्रमोद झा (रिजनल ऑर्गनाइजेशन मिनिस्टर संस्कार भारती), डॉ. सुनील के सोमानी (वाइस चांसलर मेडी केप), अजय सेंगर (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब), डॉ. भारत शर्मा (एक्सक्लूसिव मेंबर एनसीएफ मिनिस्ट्रिी ऑफ कल्चर) भी मौजूद रहे। इसके अलावा ज्यूरी मेंबर के रूप में ख्यात मॉडल और एक्ट्रेस प्रिया तिवारी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। इस दौरान डीआईजी हरिनारायणा चारी मिश्र पहुंचे, जहां उनका सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि प्रमोद झा ने योग और स्त्रियों की महिमा का बखान किया। वहीं, मेडी केप्स के डॉ. सुनील के सोमानी ने नीशा जोशी, योगा एकेडमी और शिवा योगा और वेलनेस स्टूडियो का आभार व्यक्त किया।

ग्लोबल प्राइड अवार्ड से सम्मानित
देशभर से आर्इं महिलाओं को उनके द्वारा किए गए विशिष्ट कार्य और समाज को नया आयाम देने के लिए ग्लोबल प्राइड अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं पैडमेन जैसी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ काम कर चुकीं मालवी भाभी के नाम से प्रसिद्ध प्रतीक्षा नैयर को सम्मानित किया गया। प्रतीक्षा नैयर ने महिलाओं को नशे से दूर रहने के की सलाह दी।

खुश वैसे रहे इस बात पर दिया जोर
कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि पंडित विजय शंकर मेहता ने लाइफ मैनेजमेंट को लेकर और खुश वैâसे रहें इस बात पर अपने विचार रखें। उन्होंने अपने वक्तव्य में योग जीवन दिनचर्या मन, दिमाग में चल रही बातों के बारे में कहा और श्रोताओं को अपनी बातों से मंत्रमुग्ध कर दिया।