पहले सदन में निर्मला सीतारमण ने पकड़ा माथा, राहुल गाँधी ने कसा तंज

Shivani Rathore
Published on:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पर चर्चा के दौरान आमने-सामने आ गए। पहले सदन में नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसा था और अब उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर हमला बोला।

राहुल गांधी ने कहा युवाओं और किसानों के साथ मिडिल क्लास को बजट के नाम पर धोखा दिया गया है। लोकसभा में जब राहुल गांधी बजट पर बोल रहे थे तब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुस्कुरा रही थीं। वित्त मंत्री ने इस दौरान अपना माथा भी पकड़ लिया था। सदन में भी वित्त मंत्री के हंसने पर कांग्रेस सांसद ने तंज कसा था और अब इसे लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है।

राहुल गांधी ने कहा कि ‘आज संसद में जब मैंने जातिगत जनगणना की बात उठाई तो वित्त मंत्री ने हंसकर इस गंभीर विषय का उपहास किया। ऐसी उपेक्षापूर्ण प्रतिक्रिया देश की 90 प्रतिशत आबादी के जीवन से जुड़े सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर भाजपा की मंशा, मानसिकता और नीयत से पर्दा हटा दिया है। भाजपा को मैं बता देना चाहता हूँ हर कीमत पर हम जातिगत जनगणना को हकीकत बनाकर वंचितों को न्याय दिलाएंगे। देश का X-Ray इंडिया गठबंधन सामने लाकर रहेगा’।