Nirhua ने Aamrapali को जबरदस्त तरीके से सोफे पर लेटाकर फरमाया इश्क, मचाया बवाल…

Simran Vaidya
Published on:

भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता निरहुआ आम्रपाली सबसे लवली कपल होने के साथ साथ (dinesh lal yadav nirahua) बेहतरीन कलाकार भी हैं। वहीं निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने इस वक्त इंटरनेट की गलियों पर जबरदस्त कोहराम मचा रखा है।

वहीं अभिनेता निरहुआ और अभिनेत्री आम्रपाली के साथ को फैंस द्वारा खासा पसंद किया जाता है। जहां एक ओर इनके द्वारा गए सॉन्ग आए दिन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते रहते हैं। इधर निरहुआ और आम्रपाली ने भोजपुरी इंडस्टी को एक के बाद एक न जानें कितनी ही ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

यहां आम्रपाली दुबे और निरहुआ के लाखों चाहने वाले फैंस आपको हर जगह देखने को मिल जाएंगे। इसी दौरान फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ (Nirahua Hindustani) का एक ओल्ड सॉन्ग ‘ओठललिया चिखे द’ (Othlaliya Chikhe Da) एक बार फिर से यूट्यूब पर काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है।

अभिनेता निरहुआ और एक्टर आम्रपाली इस सॉन्ग के वीडियो में खुलकर रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस वायरल सॉन्ग वाले वीडियो में एक्टर निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली को प्यार से छेड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इधर आम्रपाली एक्टर निरहुआ की अटखेलियों से तंग हो जाती हैं।

‘ओठललिया चिखे द’ सॉन्ग को ऑडियंस द्वारा खूब अत्यंत पसंद किया जा रहा है। यह सॉन्ग यूट्यूब पर खासा बवाल मचा रहा है। इस सॉन्ग में आम्रपाली काफी ज्यादा सेक्सी और सुंदर नजर आ रही हैं। इधर निरहुआ और आम्रपाली की दमदार केमिस्ट्री को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।

https://youtu.be/h6njJAW7KN8?si=xtLsVI3BtNc0eMdO

इस वायरल सॉन्ग के वीडियो में निरहुआ और आम्रपाली दुबे दोनों जमकर एक दुसरे संग इश्क फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अतिरिक्त प्रवेश लाल यादव भी दिखाई दे रहे हैं। निरहुआ की ये फिल्म रिलीज के साथ ही सुपरहिट साबित हो गई थी। फिल्म के इस सॉन्ग ने तब से लेकर आज तक जोरदार सुर्खियां प्राप्त की हैं।
निरहुआ हिंदुस्तानी’ के इस वायरल ट्रैक ‘ओठललिया चिखे द’ को Nirahua Music World नाम के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है।

इस सॉन्ग के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि सॉन्ग को म्यूजिक से सुसज्जित किया गया है राजेश रजनीश ने। फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ के डायरेक्टर प्रवेश लाल यादव और राहुल खान हैं।

गाने के वायरल वीडियो में आम्रपाली काफी छोटे वस्त्रों में दिख रही हैं जिसमें वह बला की सुंदर लग रही हैं। निरहुआ अपनी नजरों को अदाकारा से जरा भी नहीं हटा पा रहे हैं। लेकिन एक्ट्रेस आम्रपाली एक्टर निरहुआ से पीछा छुड़ाने में लगी हुई हैं।