नई उद्योग नीति एवं पूरे प्रदेश मे इंडस्ट्रियल पार्क निर्माण की रूपरेखा तैयार

Akanksha
Published on:

इंदौर। सूक्ष्मा मध्यम एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने इंदौर विजिट के दौरान जीएफआईडी इंडिया  ग्लोबल फोरम फॉर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के डेलिगेशन से मुलाकात की ।
उद्योगपतियों से विस्तृत चर्चा के दौरान उन्होंने नई औद्योगिक नीति में किन किन बातों का समावेश किया जाए ,उद्योगों को आ रही समस्याओं के बारे में, नए विकास के कार्यों के बारे में ,रोजगार की वृद्धि के बारे में, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की नीतियों के बारे में ,वर्तमान  करोना की वजह से निर्मित हुई परिस्थितियों के बारे में विस्तार से उद्योगपतियों से चर्चा की।
जीएफआईडी के अध्यक्ष दीपक भंडारी ने बताया कि अगले महीने सरकार नई औद्योगिक नीति जारी करने वाली है ऐसा मंत्री महोदय का कहना है। इसके अलावा हमने आईटी के क्षेत्र में औद्योगिक पाक की स्थापना पर चर्चा की। जिसमें स्टार्टअप के द्वारा आत्मनिर्भर भारत के तहत  नवीन आईटी आधारित उद्योगों का विकास एवं शुभारंभ किया जाएगा। संस्था की एक टीम आयात निर्यात, सर्विस एवं निर्माण उद्योग में संलग्न  इकाइयों की जानकारी  एकत्रित करके ऑनलाइन डायरेक्टरी के निर्माण कार्य में लगी हुई है। विशेष रुप से सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के अधिकारी भी मौजूद रहे।
टीसीएस और इंफोसिस के आने के बाद आईटी के क्षेत्र में इंदौर का महत्व बढ़ गया है तथा आई आई एम और आईआईटी जैसे विश्व स्तरीय इंस्टिट्यूशन इंदौर में होने की वजह से यहां अवसरों की प्रचुरता है। मंत्री महोदय ने उद्योगपतियों की समस्याओं को सुना एवं जल्द से जल्द उन्हें सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। मीटिंग में हितेश ओसवाल ,ईश्वर बाहेती ,तरनजीत कौर ,स्वदेश शर्मा ,शिवनारायण शर्मा, सुरेंद्र देवड़ा , राजकुमार मौर्य इत्यादि उपस्थित रहे।