मप्र में लम्बे समय बाद मिले कोरोना (Covid 19) के नए मामले, इंदौर में 6 और भोपाल में 2 पॉजिटिव

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: March 4, 2023
covid 19

इंदौर। दु्निया लगभग बीते तीन सालों से कोविड-19 (Covid 19) महामारी से जूझ रही है। जिसने अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचाया है। वर्तमान में भी कोविड वायरस बना हुआ है। मध्यप्रदेश (MP) में लंबे समय के बाद एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को मध्यप्रदेश में कोरोना के 8 नए मरीज मिले है।

नए मामले इंदौर और भोपाल में…

जानकारी के मुताबिक, 8 नए संक्रमित मरीजों में इंदौर में 6 और भोपाल में 2 मरीज शामिल हैं। बता दे कि, 459 लोगों के सैंपल लिए गए थे, इनमें से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मध्यप्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 15 हो गई है।

Also Read – Shocking News : जयमाला पहनते ही दूल्हे की हुई मौत, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम होते नजर आ रहे थे और जनवरी के मध्य तक प्रदेश पूरी तरह कोरोना से मुक्त हो गया था, लेकिन पिछले तीन दिन से यहां नए मामले मिलने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया। अब मध्यप्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है।