Neha Kakkar और Rohanpreet का रोमांटिक अंदाज, KISS करते शेयर किया वीडियो

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: October 20, 2021
neha kakkar

Neha Kakkar : बॉलीवुड की सबसे ज्यादा जानी जाने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वह आए दिन कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सुर्खियां बटोरती रहती है। जब से उनकी शादी रोहनप्रीत से हुई है तब से ही वह लोगों की वाह वाही का शिकार हो रही है। वहीं नेहा की आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। वहीं इन दिनों नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने अपनी शादी की पहली सालगिरह की तैयार‍ियां शुरू कर दी है।

ये भी पढ़े : Indore News : स्कीम नंबर 140 का कलंक बन गया है जोडियक मॉल

नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत

बता दें उनकी वेड‍िंग एन‍िवर्सरी 24 अक्टूबर को है और एनिवर्सरी से चार दिन पहले नेहा ने पति रोहनप्रीत के साथ एक प्यारा सा वीड‍ियो शेयर किया है। इस वीड‍ियो में दोनों केक कट करते और किस करते नजर आ रहे है। इस वीडियो को नेहा ने शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘हमारी पहली एन‍िवर्सरी को बस पांच दिन बाकी हैं, थैंक्यू रोहनप्रीत तुम मुझे पूरा करते हो।’

https://www.instagram.com/p/CVNRAzxgA6K/

दोनों ने अपनी पहली वेड‍िंग एन‍िवर्सरी को 25वीं सालगिरह बताई है। इसके पीछे नेहा ने वजह बताई, ‘P.S हम इसे 25वां साल इसल‍िए कह रहे हैं क्योंकि हम Law of Attraction पर यकीन करते हैं, और मेरे #NeHearts और शुभच‍िंतकों को प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।’ इस वीडियो पर रोहनप्रीत ने भी प्यारा सा कमेंट कर रिप्लाई दिया हैं। दोनों का यह रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews