NEET-UG की परीक्षा दोबारा नहीं होगी, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

ravigoswami
Published on:

NEET मेडीकल परीक्षा के लीक पेपर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। जहां कोर्ट ने रीएग्जाम कराने से इनकार कर दिया है। शीर्ष आदलत में चल रही सुनवाई आज पूर्ण हो चुकी है। जिसके बाद कोर्ट ने फैसला लिया है।

परीक्षा में गड़बड़ी संबंधित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान, मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच के समक्ष पेश होते हुए हेगड़े ने कहा, ‘इस मामले को सिर्फ एक कविता में संक्षेपित किया जा सकता है दृ तू इधर उधर की न बात कर, ये बता की काफिला क्यों लुटा, मुझे रहजनों से गीला नहीं तेरी रहबरी का सवाल है.’